दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 25 जुलाई
हरियाणा सरकार ने प्रदेश में दो नये सड़क कॉरिडोर बनाने की योजना बनाई है। ये दोनों ऐसी सड़कें होंगी, जिन्हें ईस्ट-वेस्ट और ईस्ट-वेस्ट-नॉर्थ कॉरिडोर कहा जाएगा। पंजाब से सटे सिरसा को सीधे उत्तर प्रदेश के मथुरा-वृंदावन से जोड़ा जाएगा। वहीं पंजाब बाॅर्डर पर बसे डबवाली की यूपी के मेरठ के साथ सीधी कनेक्टिविटी होगी। इन दोनों सड़कों की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार हो रही है।
पिछले दिनों केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई बातचीत में पीडब्ल्यूडी मंत्री होने के नाते डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला इन परियोजनाओं पर चर्चा कर चुके हैं। केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक रुख दिखाया है। बताया गया है कि डीपीआर तैयार होने के बाद दुष्यंत इन परियोजनाओं के लिए केंद्रीय मंत्री से मुलाकात भी करेंगे। इन दोनों सड़कों से राज्य के करीब एक दर्जन जिलों को सीधा लाभ होगा।
सिरसा से हिसार तक पहले ही एक्सप्रेस-वे बना हुआ है। अब हिसार से तोशाम, बाढ़डा, सतनाली, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, बावल व तावड़ू होते हुए अलवर तक की सड़क बनेगी। तावड़ू से सीधा मथुरा-वृंदावन हाईवे को कनेक्ट किया जा सकेगा। यह अपनी तरह का ऐसा एक्सप्रेस-वे होगा, जिससे न केवल हिसार व भिवानी बल्कि चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी व मेवात जिले के निवासियों को भी बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी।
दिल्ली से सीधा कटरा तक एक्सप्रेस वे
केंद्र सरकार ने दिल्ली से सीधे वैष्णो देवी यानी कटरा तक एक्सप्रेस-वे बनाने का ऐलान किया हुआ है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है। दिल्ली के अलावा हरियाणा, पंजाब व जम्मू होते हुए यह एक्सप्रेस-वे कटरा जाएगा। इसकी ड्राइंग तैयार हो चुकी है। यह करीब 50 हजार करोड़ रुपये की सड़क परियोजना है, जो मध्य हरियाणा की सूरत बदलने में अहम भूमिका निभाएगी।
ईस्ट-वेस्ट के साथ नॉर्थ भी जुड़ेगा आपस में
एक हाईवे के जरिए जहां ईस्ट को वेस्ट से कनेक्ट किया जाएगा वहीं दूसरा हाईवे भी ईस्ट-वेस्ट के साथ नॉर्थ को आपस में जोड़ेगा। पंजाब से सटे डबवाली हलके से फोरलेन सड़क की शुरुआत होगी। यहां डबवाली फतेहाबाद तक पहले से रोड बना हुआ है। फतेहाबाद से भूना, उकलाना, उचाना, सफीदों व पानीपत होते हुए यह रोड मेरठ को कनेक्ट करेगा। इन दोनों परियोजनाओं को लेकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पिछले दिनों विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी कर चुके हैं।
डबवाली से मेरठ तक की सड़क परियोजना की ड्राइंग तैयार हो रही है। इसी तरह से ईस्ट-वेस्ट हाईवे की प्लानिंग बनाई है। हिसार से तोशाम, बाढ़डा, महेंद्रगढ़, बावल व तावड़ू होते हुए राजस्थान के अलवर तक की सड़क बनेगी। इन दोनों के बारे में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बात भी हुई है। विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार होते ही केंद्रीय मंत्री से इस बाबत मुलाकात भी करूंगा।”
-दुष्यंत चौटाला, उपमुख्यमंत्री