करनाल, 20 फरवरी (हप्र)
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विवि (इग्नू), शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मंगलवार को 37वें दीक्षांत समारोह का आयोजन इग्नू के मुख्यालय एवं 39 क्षेत्रीय केन्द्रों पर एक साथ किया गया। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल के अंतर्गत लगभग 20 हजार प्रतिभागी उपाधि (डिग्री/सर्टिफिकेट) लेने के लिए पात्र थे, जिनमें से 250 विद्यार्थियों को डिग्री देने के लिए बुलाया गया।
इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल पर आयोजित समारोह में डॉ. मनोहर लाल छाबड़ा, निदेशक, गन्ना प्रजनन संस्थान, करनाल ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। करनाल के क्षेत्रीय निदेशक डाॅ. धर्मपाल ने क्षेत्रीय केंद्र प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। विशिष्ट अतिथि डॉॅ. एमएल छाबड़ा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इग्नू एक ऐसा विश्विद्यालय है जिसने विश्व पटल पर शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है और ऐसे विश्विद्यलय से डिग्री पाना विद्यार्थियों के लिए गौरव की बात है। मंच संचालन किरण सचदेवा द्वारा किया गया। और कार्यक्रम के अंत में इग्नू के अनुभाग अधिकारी रोबिन वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।