चंडीगढ़, 5 अगस्त (ट्रिन्यू)
पिछले 17 सालों में छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) ने छात्रों की आवाज को बुलंद किया बल्कि सामाजिक सरोकारों की कसौटी पर भी खरी उतरी है। यह बात इनसो संस्थापक व पूर्व सांसद अजय सिंह चौटाला ने कही। वे बुधवार को इनसो के 18वें स्थापना दिवस पर चंडीगढ़ से आयोजित ऑनलाइन रैली को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने चंडीगढ़ स्थित इनसो केंद्रीय कार्यालय पर इनसो का झंडा स्थापित किया।
इस मौके पर डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला, जजपा प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, राज्य मंत्री अनूप धानक, इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला, जजपा कार्यालय सचिव रणधीर सिंह व इनसो कार्यालय सचिव मोंटू दलाल मुख्य रूप से मौजूद रहे। अजय चौटाला ने कहा कि आज से 17 वर्ष पूर्व हमने इनसो की स्थापना छात्रों की आवाज बनाकर उनका हक दिलाने के लिए की थी। अन्य सियासी दल अपने स्वार्थ की खातिर छात्रों की बात करते हैं और अपना मतलब निकलने के बाद छात्रों को कहते हैं कि आपका काम सिर्फ पढ़ाई करने का है, राजनीति करने का नहीं। इस मौके पर दुष्यंत चौटाला ने कोरोना काल में ग्रामीण आंचल के विद्यार्थियों को ऑनलाइन अध्ययन की सुविधा जुटाने के लिए स्वयं का एक महीने का वेतन देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा, आज प्रदेश में ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने की जरूरत है। इनसो अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि छात्र विंग ने गांव, शहर, कस्बों को सेनेटाइज करने का काम किया है। सभी 22 जिलों में इनसो ने ट्रैक्टर व स्प्रे मशीन के द्वारा सेनेटाइजर का छिड़काव किया।
नयी शिक्षा नीति से शिक्षा का स्तर सुधरेगा
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा-जजपा की गठबंधन सरकार नई शिक्षा नीति-2020 के द्वारा शिक्षा के स्तर को नये मुकाम पर लेकर जाएगी। दुष्यंत चौटाला ने सोनीपत के प्रदीप सिंह को सिविल सेवा परीक्षा में देशभर में टॉप करने पर बधाई दी और कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है।