करनाल (हप्र)
भारतीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान करनाल के एमेरिटस वैज्ञानिक डॉ. एसके दुबे को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया हैं, यह पुरस्कार उन्हें केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में देकर सम्मनित किया। डॉ. एस.के.दुबे ने केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान करनाल में लगभग 20 वर्षों तक मृदा वैज्ञानिक के रूप में कार्य किया। उन्हें आईसीएआर-भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, देहरादून के प्रमुख के रूप में पदोन्नत किया गया था। इस संस्थान का मुख्यालय देहरादून (उत्तराखंड – भारत) में स्थित है। आईसीएआर में स्थानांतरित होने के बाद, उन्होंने अपना पूरा जीवन काम किया और भारत सरकार को अनुसंधान में योगदान दिया। डॉ. आर.के.यादव, जो आईसीएआर-सीएसएसआरआई के वर्तमान निदेशक हैं।