करनाल, 29 अक्तूबर (हप्र)
महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय करनाल के छात्र कल्याण निदेशालय ने बागवानी महाविद्यालय अंजनथली में एमएचयू कुलपति डॉ. सुरेश कुमार मल्होत्रा के कुशल मार्गदर्शन में कैरियर डेवलपमेंट सैल विषय को लेकर बागवानी छात्रों के लिए रास्ते पर एक सत्र का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय कुलपति डॉ. सुरेश मल्होत्रा ने विशेष तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम में विभिन्न बागवानी पाठ्यक्रमों (यूजी और पीजी) के छात्रों ने भाग लिया। कुलपति डॉ. एसके मल्होत्रा ने उक्त कार्यक्रम की सराहना की और बताया कि यह एक उभरता हुआ विश्वविद्यालय है और यहां हर कोई सरकारी नौकरी तो नहीं पा सकता, लेकिन स्वरोजगार जरूर पैदा कर सकता है।
बागवानी विज्ञान के प्रो. डॉ. एसके सहरावत ने आईसीएआर संस्थानों और विश्वविद्यालयों से बागवानी, निजी क्षेत्र, उद्यमशीलता के अवसर और अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजिंदर कुमार, प्रभारी सीडीसी ने किया। इस अवसर पर डॉ. जोगिंदर मलिक, डीएसडब्ल्यू, डॉ. धरम पॉल, डीन पीजीएस, डॉ. विजय पाल यादव, डीईई, डॉ. राजकुमार उपस्थित थे।
बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दीपावली
कुलपति ने सभी को दीपावली पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपों का पर्व बुराई पर अच्छाई की अंतिम जीत का प्रतीक तो है, लेकिन साथ में इसे दीपों की रोशनी से अंधेरे के उन्मूलन के रूप में देखा जाता है। इस मौके पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अजय कुमार, डॉ. राजकुमार, डॉ. विजय अरोड़ा, डॉ. राजिंद्र, डॉ. विनोद, डा. विजय, डॉ. पंकज, डॉ. गौरव सहित अन्य अधिकारी, स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।