करनाल (हप्र) : असंध विधायक योगेन्द्र राणा ने शनिवार को गोपाष्टमी के पावन अवसर पर श्री गोपाल कृष्ण गौशाला उपलाना में आयोजित 56 भोग कार्यक्रम में विशेष तौर पर शिरकत की। इस दौरान उन्होंने श्रीनाथ जी के समक्ष नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया तत्पश्चात भंडारे में सेवा की और अपने हाथों से भंडारा वितरित किया। उन्होंने गोपाष्टमी के महत्व के बारे बोलते हुए कहा कि मान्यता है कि इसी दिन भगवान कृष्ण ने गौ चारण लीला शुरू की थी, इसलिए इस दिन गौ माता की सेवा की जाती है। कहा जाता है कि अगर कोई भी गोपाष्टमी के दिन सच्चे मन से पूजा पाठ के साथ व्रत कथा का पाठ करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। कार्यक्रम में गौशाला की ओर से रखी मांग को उन्होंने पूरा करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर गोपाल स्वामी, उपलाना सरपंच प्रतिनिधि रामस्वरूप, शक्ति केंद्र प्रमुख जोगिंदर पाल, राजेंद्र उपलाना, तरसेम उपलाना, अमरजीत छाबड़ा सहित गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।