करनाल, 21 नवंबर (हप्र)
पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए नगर निगम करनाल गंभीरता से कार्य कर रहा है। इसके लिए बनाई गई विभिन्न टीमें अपने-अपने क्षेत्र में दौरा कर प्रदूषण फैलाने वालों पर नकेल भी कस रही है। इसी बीच कूड़े में आग लगाने तथा खुले में भवन निर्माण को लेकर दो अलग-अलग मामलों में 5-5 हजार रुपये के जुर्माने लगाए गए हैं। यह जानकारी नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम कृत संकल्प है और इसके लिए निगम की टीमें निगरानी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि निगम की विभिन्न टीमें रोजाना अपने-अपने क्षेत्र का दौरा कर ऐसी गतिविधियों पर रोक लगा रही हैं और नोटिस भी चस्पा किये जा रहे हैं। इसके लिए पहले ही आदेश जारी किए गए थे। निगमायुक्त ने बताया कि कूड़े में आग लगाने को लेकर आईटीआई रोड स्थित हिन्दुस्तान पम्पस फैक्टरी पर सफाई शाखा के प्रवर्तन दल द्वारा 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा कूड़े-कचरे को तंदूर में डालकर जलाया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान टीम की नजर इस पर पड़ी और मौके पर ही कार्रवाई को अंजाम दिया गया। दूसरी ओर शहर की शक्ति कॉलोनी में एक व्यक्ति द्वारा खुले में भवन का निर्माण किया जा रहा था। इसे लेकर पहले संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी किया गया था, परंतु फिर भी नोटिस की अवहेलना की गई। इस पर कार्रवाई करते हुए भवन शाखा की टीम द्वारा व्यक्ति पर भी 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि खुले में निर्माण करने को लेकर भवन शाखा की ओर से अब तक 67 नोटिस जारी किए जा चुके हैं।