करनाल (हप्र) : करनाल विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुमिता सिंह ने सोमवार को कई सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत की। साथ ही जनसभाओं में लोगों से वोट देने की अपील की। इधर कांग्रेस में शामिल होने वाले लोगों का सिलसिला जारी रहा। पूर्व पार्षद युद्धवीर सैनी और कनक रानी ने कांग्रेस में आस्था जताई। सुमिता सिंह ने सबका स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा काम किया है। 10 साल बाद में हरियाणा मेें फिर से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। भाजपा के कुशासन से जनता को मुक्ति मिलने वाली है। कांग्रेस प्रत्याशी सुमिता सिंह ने सोमवार को माडल टाउन गुरुद्वारा में माथा टेक कर श्री गुरु ग्रंथ साहिब का आशीर्वाद लिया। शिव कालोनी में श्री गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत की। इसके अलावा अनेक नुक्कड़ सभाओं में जनसंपर्क कर लोगों से वोट देने की अपील की और उन्हें कांग्रेस की नीतियों से अवगत करवाया। सुमिता सिंह ने कांग्रेस के संकल्प पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार बनते ही छह हजार रुपए पेंशन दी जाएगी। रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपए में उपलब्ध होगा। 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।