चंडीगढ़, 11 अगस्त (ट्रिन्यू)
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने मंगलवार को अपनी दादी स्व़ स्नेहलता चौटाला की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वे तब भावुक हो गए जब हवन-यज्ञ के बाद उन्होंने स्व़ स्नेहलता से जुड़े संस्मरण साझा किए। उन्होंने बताया कि वे अपनी दादी की गोद में खेले हुए पलों को कभी नहीं भुला सकते। चंडीगढ़ स्थित सरकारी आवास पर दुष्यंत के अलावा श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक, विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा, जजपा प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला, पार्टी के प्रधान महासचिव डॉ़ केसी बांगड़ व प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह सहित अनेक पार्टी वर्कर मौजूद रहे।
डिप्टी सीएम ने कहा, बेशक दादी स्नेहलता आज उनके बीच में नहीं हैं, लेकिन उनका आशीर्वाद हमेशा साथ है। दुष्यंत ने कहा कि चौटाला गांव में बनने वाले स्टेडियम का नाम ‘श्रीमती स्नेहलता चौटाला स्टेडियम’ रखा जाएगा। इतना ही नहीं, उन्होंने इसके लिए 37 लाख रुपये की ग्रांट भी जारी की है।
यह इंडोर स्टेडियम होगा। दुष्यंत ने अपनी दादी की याद में कोठी के सामने बने पार्क में त्रिवेणी भी लगाई। इस अवसर पर जजपा प्रवक्ता दिलबाग नैन, संतोष यादव, ओपी सिहाग आदि मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर, स्व़ स्नेहलता के ज्येष्ठ पुत्र व पूर्व सांसद डॉ़ अजय सिंह चौटाला ने अपनी माता की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।