कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैल कर अब महामारी बन गया है। दुनिया के सभी लोग इसके आगे असहाय हो गए हैं। लेकिन चीन में ऐसा क्या हुआ कि वहां वायरस नियंत्रण में है। इस मामले की जांच विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा की जानी चाहिए और सच सामने आना चाहिए। यह चीन के छिपे हुए एजेंडे को उजागर करेगा। चीन भरोसे के लायक नहीं है। अगर समय रहते सभी देश एकजुट नहीं होते हैं तो यह दुनिया के साथ-साथ मानव जाति के लिए भी खतरनाक साबित होगा।
नरेंद्र कुमार शर्मा, भुजड़ू, जोगिंदर नगर
गंभीरता जरूरी
कोरोना की दूसरी लहर से देश के कई राज्यों में हालात गंभीर हो रहे हैं। हालात इतने खराब हो रहे हैं कि लॉकडाउन लगाने की नौबत आ रही है। स्कूल और कॉलेज तो पहले ही बंद कर दिये गये थे, अब तो कई शहरों में भी वीकेंड कर्फ्यू और नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। स्वाभाविक है कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर अगर रोक लगानी है तो नियमों का पालन गंभीरता से करना होगा।
गीता कुमारी, सरहिंद