प्रदीप सरदाना
रामानन्द सागर के सीरियल ‘रामायण’ में सीता बनकर अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने जो इतिहास रचा, वह किसी से छिपा नहीं है। आज करीब 35 साल बाद भी दीपिका स्क्रीन की सर्वाधिक लोकप्रिय सीता बनी हुई हैं। हालांकि दीपिका पिछले कुछ समय से फिल्म और सीरियल में अलग-अलग किस्म के किरदार कर रही हैं। लेकिन अब एक लंबे अंतराल के बाद वह फिर से धार्मिक सीरीज कर रही हैं। उनके इस नए शो का नाम है-‘जय मां वैष्णो देवी’, जिसका निर्माण प्रेम सागर कर रहे हैं। दीपिका से हमने जब इस संबंध में बात की तो उन्होंने कहा, ‘मुझे इस बात की खुशी है कि मैं फिर से उसी सागर परिवार, सागर आर्ट्स के साथ काम कर रही हूं जिन्होंने मुझे सीता बनाया। इनके साथ काम करके मैं काफी सहज रहती हूं। फिर मुझे बरसों बाद धार्मिक सीरियल करना, फिर से मुकुट पहनना बहुत अच्छा लगा। ‘जय मां वैष्णो देवी’ में मेरा किरदार मां वैष्णो देवी की माताश्री महारानी विजया का है जिसमें अभिनेता पुनीत इस्सर के बेटे सिद्धांत इस्सर भगवान राम के विभिन्न अवतार में नज़र आएंगे। यह दस एपिसोड की वेब सीरीज है। मुझे उम्मीद है दर्शकों को यह पसंद आएगी।’
फिर दिखेंगे कुछ रंग प्यार के
कुछ बरस पहले सोनी चैनल के ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ ने दर्शकों के दिलों में कुछ ऐसी जगह बनाई थी कि यह सीरियल बहुतों का प्यारा बन गया था। जिसमें देव और सोनाक्षी के किरदारों ने दर्शकों के दिलों में अपनी गहरी पैठ बना ली थी। इसलिए चैनल ने करीब 4 साल बाद इस सीरियल का नया सीजन शुरू करने का फैसला किया है। हालांकि इस बार भी इस सीरियल में प्रमुख 3 कलाकार वही होंगे जो पहले थे। यानी देव और सोनाक्षी की भूमिका इस बार भी शाहीर शेख और एरिका फर्नांडिस ही करेंगे। ऐसे ही ईश्वरी दीक्षित के रूप में भी पहले की तरह सुप्रिया पिलगांवकर होंगी। लेकिन इसकी कहानी में इस बार काफी नए रंग होंगे। यश और ममता पटनायक द्वारा निर्मित ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ को सोनी ने सोमवार से शुक्रवार रात साढ़े 8 बजे का प्रसारण समय दिया है जिसकी शुरुआत 12 जुलाई से होगी। सीरियल को लेकर शाहीर का कहना है, ‘देव दीक्षित के रूप में दर्शकों ने मुझे बहुत प्यार दिया था। इसलिए नए सीजन में फिर से यह रोल करके रोमांचित हूं।’ एरिका कहती हैं, ‘इस सीजन में हमारी कहानी परिपक्व ढंग से आगे बढ़ेगी। सोनाक्षी अब अपने पति के साथ अपने रिश्तों के दो राहे पर खड़ी है।’ सुप्रिया कहती हैं, ‘मेरा ईश्वरी का किरदार एक ऐसी सशक्त मां का है जिसने अपने बल पर 4 बच्चों की परवरिश की है। दूसरी ओर एक मां और सास के रूप में उसके मन में असुरक्षा है।’
अब अर्थव बनेंगे आंबेडकर
सीरियल ‘एक महानायक डॉ बीआर आंबेडकर’ की कहानी 20 जुलाई से एक नए चरण में प्रवेश करने जा रही है। एंड टीवी के इस सीरियल ने हाल ही में 300 एपिसोड भी पूरे किए हैं। अभी तक इसमें आंबेडकर के बचपन की कहानी दिखाई जा रही थी। इसमें 6 साल के बाल कलाकार आयुध भानुशाली भीमराव की भूमिका को बहुत ही खूबसूरती से निभाते रहे। लेकिन अब इसमें बाबा साहब आंबेडकर के किशोर जीवन की कथा शुरू होने जा रही है। इसलिए अब आंबेडकर की भूमिका अर्थव कार्वे करेंगे जबकि रमाबाई आंबेडकर की भूमिका श्रावणी अमंग को मिली है। अर्थव कहते हैं, ‘डॉ आंबेडकर जैसे महान विचारक और समाज सुधारक की भूमिका मिलना मेरे लिए गर्व की बात है। बाबा साहब का जीवन और विरासत अनेक लोगों के लिए प्रेरक रही है। उनके बारे में बहुत कुछ पढ़ते हुए पला बढ़ा हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे एक दिन खुद आंबेडकर की भूमिका निभाने का मौका मिलेगा। मुझे दर्शक इस भूमिका में स्वीकार करें, पसंद करें इसके लिए मैं काफी तैयारी कर रहा हूं।’
तस्वीर से तकदीर बनवाएंगे रणवीर
अब कलर्स चैनल भी जल्द ही एक नया क्विज शो शुरू करने जा रहा है जिसका नाम है-‘द बिग पिक्चर’ जिसे होस्ट करने का जिम्मा मिला है अभिनेता रणवीर सिंह को। अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान आदि के बाद रणवीर सिंह भी अब टीवी पर एक होस्ट के रूप में अपनी नयी पारी शुरू करने जा रहे हैं। यह क्विज शो तस्वीरों पर आधारित होगा। यानी खेल बस नज़र का। जिसमें प्रतियोगियों को तस्वीर देखकर जवाब देना होगा। तस्वीर की सही पहचान करने वाला ही अपनी तकदीर बदल सकेगा। जो जैसे-जैसे तस्वीरों की पहचान करके सही जवाब देता जाएगा वह आगे बढ़ता जाएगा। केबीसी की तरह इसमें प्रतियोगियों को लाइफलाइन भी मिलेगी। रणवीर ‘द बिग पिक्चर’ को लेकर कहते हैं, ‘इसमें तस्वीरों में मिलेंगे सवाल और जवाबों में मिलेंगे करोड़।’ इससे लगता है कि इसका जैकपॉट पुरस्कार एक करोड़ या उससे ज्यादा का भी हो सकता है।
अनन्या फिर बनीं ‘बुरी औरत’
अनन्या खरे टीवी-सिनेमा की एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो करीब 25 बरसों से भिन्न भिन्न भूमिकाएं कर रही हैं। कम ही लोग जानते हैं कि अनन्या खरे का पुराना नाम प्रीति खरे है। प्रीति को पहली बड़ी पहचान प्रेमचंद के उपन्यास पर बने दूरदर्शन के ‘निर्मला’ सीरियल से मिली थी जिसमें प्रीति ने निर्मला की शीर्षक भूमिका ही की थी। लेकिन प्रीति ने बाद में अपना नाम बदलकर अनन्या कर लिया। दिलचस्प यह है कि अनन्या को संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ में जब कुमुद का नेगेटिव रोल मिला तो उसके बाद वह पर्दे की बुरी औरत के रूप में मशहूर हो गईं। अनन्या कहती हैं, ‘देवदास’ के बाद मुझे बुरी औरत के रूप में एक बड़ी पहचान मिली है। यही कारण है कि मुझे अभी तक इस तरह के रोल बराबर मिल रहे हैं। स्टार भारत के नए सीरियल ‘लक्ष्मी घर आई है’ में मेरा ज्वाला देवी का किरदार एक ऐसी असभ्य, कठोर और लालची महिला का है, जो चाहती है उसकी बहू चाहे देखने में कैसी भी हो लेकिन वह दहेज लेकर आए। लेकिन यह सीरियल दहेज के खिलाफ आवाज़ बुलंद कर सभी को जागरूक भी करता है।