ए.चक्रवर्ती
अभिनेत्री दिव्या दत्ता उम्दा अभिनेत्री हैं। इन दिनों हॉटस्टार पर ‘होस्टेजेस सीज़न -2’ में छाई हैं। हालांकि हाल-फिलहाल वह शीरी कोरमा, नास्तिक जैसी जिन फिल्मों में नज़र आईं, एक बड़े दर्शक वर्ग को वह कुछ खास नहीं भाई। पर जब भी उन्होंने मसाला फिल्मों में काम किया है, न सिर्फ उनकी सराहना हुई, बल्कि बॉलीवुड में उनकी पहचान और ज्यादा हुई। इसके लिए उनकी दो फिल्मों वीर-जारा और ‘स्पेशल 26’ का उदाहरण देना ही काफी है। पिछले दिनों ‘ओटीटी’ पर नजर आई एक बेहद छोटी-सी फिल्म ‘रामसिंह चार्ली’ में एक्टर कुमुद मिश्रा के साथ उनका अभिनय जहीन दर्शकों को बहुत पसंद आया। इससे पहले नीरज पांडे की वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ में भी उन्होंने खूब धाक जमायी थी। जबसे वह अपनी दूसरी वेब सीरीज़ ‘होस्टेजेस’ के दूसरे सीज़न में पुलिस अधिकारी आयशा खान के किरदार में दिखी हैं, उनके काम की जम कर तारीफ हो रही है। दूसरी ओर कई नयी वेब सीरीज़ के भी ऑफर उन्हें मिल रहे हैं।
डांस से फिटनेस सिखा रहीं माधुरी
माधुरी दीक्षित नेने इन दिनों अपने ऑन लाइन डांस स्कूल के लिए फंड इकट्ठा करने की कोशिश कर रहीं हैं। इसमें उनके डॉक्टर पति श्रीराम नेने भी उनकी पूरी मदद कर रहे हैं। इसके लिए दोनों विदेश तक की यात्रा कर चुके हैं। 2019 की फिल्म ‘कलंक’ के बाद उन्होंने कोई फिल्म नहीं की। वैसे नेटफ्लिक्स द्वारा जारी मराठी फिल्म ‘15 अगस्त’ के ज़रिए वह प्रोड्यूसर भी बनीं, पर इस फिल्म को मराठी दर्शकों ने भी नहीं देखा। वैसे उन्हें एक्टिंग के ऑफर लगातार मिलते रहते हैं। पर शुरू से ही नृत्य उनकी पहली पसंद रही है। जिसके प्रति इन दिनों वह कुछ ज्यादा समर्पित हैं। वह एक नृत्य स्कूल खोलना चाहती हैं। पर वह प्रोजेक्ट थोड़ा रुक गया है। इस बीच माधुरी ने अपने ऑन लाइन स्कूल को खूब बढ़ावा देना शुरू कर दिया है। लाॅक डाउन के दौरान माधुरी ने इसके लिए काफी काम किया है। उनके मुताबिक, फिट रहने के लिए डांस एक बहुत अच्छा व्यायाम है। वह बताती हैं,‘हाल फिलहाल मुझे बहुत अच्छा मौका मिला और मैने नृत्य के अभ्यास में कुछ ज्यादा ही पसीना बहाया। मैं तो अपनी ऑनलाइन क्लासेज में भी अपने जूनियर को यही सलाह देती रहती हूं कि निरोग रहना है, तो अपने नृत्य की प्रैक्टिस को कभी न छोड़ें। माधुरी नृत्य पर केंद्रित एक फिल्म भी बनाना चाहती हैं।
यामी की खुशी की वजह
कई बड़े हीरो के साथ काम कर चुकी यामी की एक फिल्म ‘जिन्नी वेड्स सन्नी’ इस साल के अंत में रिलीज़ होगी। पर थियेटर का जो हाल है, उसमें छोटी फिल्मों के लिए डिजिटल फॉर्मेट एक अच्छा प्लेटफॉर्म बन गया है। यह फिल्म भी डिजिटल में रिलीज़ होगी। वैसे वक्त की नज़ाकत को देखते हुए यामी का रुझान भी अब डिजिटल की तरफ हुआ है। उन्हें हाल ही में ‘बेहज़ाद खंबाटा’ की डिजिटल फिल्म ‘ए थर्सडे’ में मुख्य कैरेक्टर के लिए साइन किया गया है। यह फिल्म 2021 में किसी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इसमें वह नैना जायसवाल नामक एक ऐसे प्ले स्कूल के टीचर का रोल कर रही हैं, जिसका सोलह बच्चों के साथ अपहरण हो जाता है। इसमें अर्जुन कपूर उनके हीरो हैं। उनके अलावा इसमें सैफ अली खान और जैकलीन फर्नांडिज की भी अहम भूमिका है। जाहिर है इससे यामी बहुत खुश हैं। और उन्हें अब वेब सीरीज में भी काम करने में दिलचस्पी होने लगी है।
श्रेया ने लाॅकडाउन में भी किया जमकर काम
लाॅकडाउन के दौरान भी गायिका श्रेया घोषाल लगातार सक्रिय थीं। हाल फिलहाल की कई फिल्मों ‘दिल बेचारा’, ‘शकुतंला देवी’, ‘सड़क-2’ में उनके गाने थे। यहीं नहीं पिछले दिनों उन्होंने सारा अली खान की नयी फिल्म ‘अतरंगी रे’ के लिए एक गाना रिकाॅर्ड किया। इसके अलावा अपने एकल म्यूजिक एलबम के लिए उनका गाना एक आम-सी बात है। असल में 24 घंटे उनके जेहन में सिर्फ संगीत बसा रहता है। यही वजह थी कि लाॅकडाउन में उनका वक्त बहुत आसानी से बीत गया। खास तौर से गीत-संगीत की समझ रखने वाले फिल्मकार सीधे उनके पास ही आना पसंद करते हैं। पिछले दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई कठियावाड़ी’ के लिए गाने रिकॉर्ड करवाए। उनकी तुलना अक्सर उनकी समकालीन गायिका सुनिधि चौहान से की जाती है। ऐसी तुलना को श्रेया महज मीडिया की उपज मानती है। उनके मुताबिक, ऐसा बिल्कुल नहीं है। क्योंकि कई और गायिकाएं बहुत अच्छा काम कर रही है। जहां तक दोनों का सवाल है, दोनों ही म्यूजिक हंट शो से सामने आये हैं।
लारा की ‘बेल बाॅटम’
लारा दत्ता ने 2011 में विवाह के बाद साफ कहा था कि वह अपने विवाहित जीवन को काफी समय देंगी। अब वह न के बराबर काम करेंगी। इसके बाद से ऐसा ही हुआ। वह साल दो साल में थोड़ा बहुत काम कर लेती हैं। इन दिनों भी वह अक्षय कुमार की नयी फिल्म ‘बेल बाॅटम’ में काम कर रही हैं। इस फिल्म में अक्षय रॉ के एक बड़े अधिकारी का रोल करेंगे। हाल ही में इस फिल्म का एक लंबा शूटिंग शेड्यूल लंदन में पूरा हुआ। इसी के साथ लारा ने वेब सीरीज में भी एंट्री ले ली है। हाॅटस्टार पर ‘हंडरेड’ में लारा ने डीसीपी रैंक की पुलिस अफसर सौम्या शुक्ला का रोल किया है। इस एक्शन-काॅमेडी सीरीज़ में उनका रोल बाद में काफी मज़ेदार बन जाता है। अब खबर है कि हाॅटस्टार इसका दूसरा सीज़न भी बनाएगा। लारा के मुताबिक इस माध्यम में काम करना उन्हें अच्छा लग रहा है। सभी जानते हैं कि लारा की डेब्यू फिल्म के हीरो अक्षय कुमार थे। इसके बाद से लारा ने अक्षय के साथ कई फिल्में की। लारा इस धारणा के सख्त खिलाफ हैं कि शादी के बाद हीरोइन फिल्मों में काम करना छोड़ दे। फिलहाल वह अपनी इमेज को ध्यान में रखकर ही भूमिकाएं चुन रही हैं।