मुंबई, 30 सितंबर (एजेंसी)
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया कि अभिनेत्री-निर्माता कंगना रणौत सीबीएफसी के सुझाव पर फिल्म ‘इमरजेंसी’ से कुछ दृश्य हटाए जाने को लेकर सहमत हो गई हैं। जस्टिस बीपी कोलाबावाला और जस्टिस फिरदौस पूनीवाला की खंडपीठ फिल्म के सहनिर्माता जी एंटरटेनमेंट की याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें अदालत से फिल्म को प्रमाणपत्र दिए जाने के संबंध में सीबीएफसी को निर्देश देने का अनुरोध किया गया था। फिल्म पहले छह सितंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन प्रमाणपत्र जारी नहीं किए जाने को लेकर यह सेंसर बोर्ड के साथ विवादों में घिर गई। रणौत ने फिल्म का निर्देशन किया है और वह इसकी सह-निर्माता भी हैं। अभिनेत्री ने सीबीएफसी पर फिल्म की रिलीज में देरी के इरादे से ही प्रमाणपत्र जारी नहीं करने का आरोप लगाया था। फिल्म विवादों में तब घिर गई जब शिरोमणि अकाली दल सहित कुछ सिख संगठनों ने आरोप लगाया था कि फिल्म में समुदाय को गलत तरीके से दिखाया गया है तथा तथ्यों से छेड़छाड़ की गई है।