प्रदीप सरदाना
यूं तो सभी चैनल जनवरी में कोई न कोई नया सीरियल शुरू करने की योजना बनाए हुए हैं। जिनमें फ़िक्शन शो के रूप में सोनी चैनल पर ‘अहिल्याबाई’ 4 जनवरी से और स्टार भारत पर ‘तेरी लाड़ली’ 5 जनवरी से शुरू होने जा रहे हैं। लेकिन लगता है इस बार नॉन फ़िक्शन में सबसे बड़ा हंगामा ‘इंडियन प्रो म्यूजिक लीग’ करेगा। क्योंकि इस शो से दिन पर दिन इतने लोग जुड़ते जा रहे हैं कि यह शो नये साल का बड़ा आकर्षण बन सकता है। आईपीएल की तर्ज पर शुरू होने जा रही इस म्यूजिक लीग में 6 टीम के नाम और कप्तान फ़ाइनल हो गए हैं। इनमें मुंबई वॉरियर्स के कप्तान कैलाश खेर और शिल्पा राव हैं, दिल्ली धुरंदर्स के साजिद खान और नेहा भसीन, पंजाब लायन के मीका सिंह और असीस कौर, जबकि गुजरात रॉकर्स के जावेद अली और भूमि त्रिवेदी, यूपी दबंग्स के अंकित तिवारी और पायल देव तथा बंगाल टाइगर्स के शान और आकृति कक्कड़ हैं। इन कप्तानों ने इसका एंथम भी गाया है। अच्छी बात यह है कि इस शो के माध्यम से जहां कुछ नये और उभरते गायक-गायिका सामने आएंगे, वहीं कुछ अच्छे पुराने सिंगर्स की भी वापसी हो रही है। जैसे शान और आकृति कक्कड़। आकृति अब तक नमस्ते लंदन, दस, बिल्लू, वेलकम, 2 स्टेट्स और हंपटी शर्मा की दुल्हनिया जैसी कई फिल्मों में गीत गाकर, अपने रंग जमा चुकी हैं। अब इस शो से एक बार फिर शान और आकृति की सुरीली आवाज़ का जादू देखने को मिल सकेगा।
जूही को ‘लंच पार्टनर’ की तलाश
इन दिनों जूही परमार कुछ उदास सी हैं। जूही की उदासी का कारण यह है कि उन्हें शूटिंग के दौरान अब अकेले लंच करना पड़ रहा है। जूही परमार आजकल ज़ी टीवी के सीरियल ‘हमारी वाली गुड न्यूज़’ में सास रेणुका की भूमिका निभा रही हैं। दिक्कत यह है कि अब लंच ब्रेक में जूही को कोई ऐसा साथी नहीं मिल रहा जिसके साथ वह हंसी खुशी, गपशप करते हुए लंच कर सकें। जूही कहती हैं, ‘यूं तो पहले भी मैं अपनी वैनिटी वैन में अकेले ही लंच करती थी, लेकिन पीछे डॉ राघव के किरदार के लिए अभिनेता मनीष गोयल की सीरियल में एंट्री हुई तो मुझे बहुत खुशी हुई। क्योंकि हम दोनों पुराने दोस्त हैं। इसलिए तब से मैंने मनीष के साथ लंच करना शुरू कर दिया था। हमको शूटिंग के दौरान फुर्सत होती नहीं। लेकिन लंच में हम दोनों हंसी मज़ाक करते हुए बहुत सारी बातें कर लेते थे। असल में हम दोनों के परिवार भी एक दूसरे को अच्छे से जानते हैं। इससे मेरी मम्मी मनीष की पसंद का खाना बनाकर भेजती थीं और मनीष की पत्नी पूनम मेरी पसंद का। लेकिन अब मनीष ने यह सीरियल छोड़ दिया है तो अब मुझे फिर से अकेले लंच करना पड़ता है। मैं मनीष को बहुत मिस कर रही हूं।’
‘रुद्रकाल’ से दीपानिता की वापसी
जानी-मानी मॉडल और दिल विल प्यार व्यार, 16 दिसंबर, माय ब्रदर निखिल जैसी फिल्मों के साथ कुछ टीवी शो भी कर चुकीं दीपानिता शर्मा अब ‘रुद्रकाल’ से टीवी पर वापसी करने जा रही हैं। ‘रुद्रकाल’ एक क्राइम थ्रिलर है, जिसका प्रसारण जल्द ही स्टार प्लस पर होगा। इसमें दीपानिता एक भारतीय पुलिस अधिकारी की पत्नी गायत्री चित्तोड़ की भूमिका में हैं, जबकि भानु उदय गोस्वामी और रुद्राक्ष जयसवाल अन्य प्रमुख भूमिका में हैं। दीपानिता कहती हैंं, ‘क्राइम इनवेस्टिगेटिव थ्रिलर ड्रामा सीरीज मुझे हमेशा पसंद रही हैं। इसलिए जब मुझे ‘रुद्रकाल’ का प्रस्ताव मिला तो मैंने खुशी खुशी इसे स्वीकार कर लिया। बरसों से मैंने एक ही शैली की कई फिल्में की हैं। मुझे यह बताते हुए अच्छा लगता है कि यह शैली, यह अंदाज अब मेरी ताकत बन गया है।’
ये रहे टॉप सीरियल…
दर्शक कौनसा सीरियल ज्यादा पसंद कर रहे हैं कौनसा नहीं। यह जानने की इच्छा सीरियल से जुड़े सभी लोगों के साथ चैनल की भी होती है और प्रायोजकों की भी। साथ ही दर्शक भी यह सब जानने के उत्सुक रहते हैं। इसलिए आपको बता दें कि इस वर्ष के 50वें सप्ताह में ‘बार्क’ की शहरी दर्शकों की टीआरपी रिपोर्ट के अनुसार स्टार प्लस का ‘अनुपमा’ शिखर पर है, जबकि ज़ी टीवी पर प्रसारित ‘कुंडली भाग्य’ दूसरे और स्टार प्लस पर प्रसारित ‘इमली’ तीसरे नंबर पर है। उधर स्टार प्लस का ही ‘गुम है किसी के प्यार में’ चौथे और सब टीवी का ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पांचवें नंबर पर आकर लगातार ‘टॉप -5’ में अपनी जगह बनाए हुए है।
कॉमेडी कर खुश हैं सायंतनी
सायंतनी घोष एक ऐसी टीवी एक्ट्रेस हैं जो अब तक कुमकुम, अदालत, गीत, महाभारत, ससुराल सिमर का और संजीवनी-2 से लेकर नागिन जैसे कई सीरियल करके अपने अभिनय के विभिन्न रंग दिखा चुकी हैं। इतना ही नहीं सायंतनी बिग बॉस, झलक दिखला जा, नच बलिए, डेयर टू डांस जैसे कई रिऐलिटि शो भी कर चुकी है। लेकिन अब यह अभिनेत्री सोनी सब के सीरियल ‘तेरा यार’ में एक कॉमेडी अवतार में अपने नए अंदाज़ दिखाएगी। यूं सायंतनी इससे पहले ‘कॉमेडी सर्कस’ और ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा’ में भी कॉमेडी कर चुकी हैं। लेकिन इस बार वह एक सीरियल में, एक अलग तरह की कॉमेडी में दिखाई देंगी। सायंतनी कहती हैं, ‘तेरा यार’ में मुझे दर्शक पहली बार छोटे बालों में देख सकेंगे। हम पिछले कुछ समय से कोविड के चलते मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। इसलिए मैं अब एक ऐसा रोल करना चाहती थी जिसे करते हुए मैं एंजॉय कर सकूं। इसलिए मैं कॉमेडी करके बहुत खुश हूं। ‘तेरा यार’ की कहानी में अब एक साल का लीप आ रहा है। मेरा इस सीरियल में राजीव की बॉस दलजीत बग्गा का रोल है। मेरे इस किरदार से कहानी में एक नया ट्विस्ट आयेगा।’