ए.चक्रवर्ती
2019 की दो सुपर हिट फिल्म ‘सुपर-30’ और ‘वाॅर’ के बाद रितिक रोशन की कोई फिल्म अभी तक शूटिंग फ्लोर पर नहीं आई। अब खबर है कि उनके पिता फिल्मकार राकेश रोशन अपनी फ्रेंचाइची फिल्म ‘कृष-4’ जल्द शुरू करेंगे। रितिक के अलावा बाकी कास्ट फाइनल नहीं हुई है। चर्चा यह भी है कि मुख्य विलेन की मुख्य भूमिका भी रितिक के हिस्से आई है। यानी दो रितिक आमने-सामने होंगे। एक वक्त में एक ही फिल्म करने वाले रितिक का पूरा ध्यान इस समय ‘कृष-4’ की तरफ ही है। इसके अलावा यशराज की अगली फिल्म के लिए भी उन्होंने सहमति दी है। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने जिम में खूब पसीना बहाया। असल में ‘कृष-4’ के लिए उनकी यह प्राथमिक तैयारी थी। ‘कृष-4’ पूरी तरह से एक्शन पैक्ड फिल्म है। वह चुपचाप इसकी तैयारी में लगे रहे। इस खामोशी के पीछेे का एक दूसरा सच यह है पिछले साल के कुछ अनुभवों से सीख लेकर अब वह किसी भी तरह की लोकप्रियता से खुद को दूर रखना चाहते हैं।
खूब सोती हैं अदिति हैदरी
अभिनेत्री अदिति राव हैदरी के पास हिंदी के प्रोजेक्ट ज्यादा नहीं हैं। ‘गुड्डु रंगीला’, ‘वजीर’, ‘फितूर’, ‘द लीजेंड आॅफ माइकल मिश्रा’, ‘पदमावती’ आदि फिल्मों में उनके आकर्षण और अभिनय की सभी ने बेहद तारीफ की थी। वह निजी जीवन में भी इतनी ही आकर्षक दिखाई पड़ती हैं। इसके साथ वह यह राज खोलती हैं कि उनके आकर्षक व्यक्तित्व की एक बड़ी वजह पर्याप्त नींद है। उनके मुताबिक एक संपूर्ण नींद आपकी दिन भर की ताज़गी के लिए बहुत ज़रूरी है।
इसलिए अपने बिस्तर को लेकर वह बहुत सचेत रहती हैं। सोेने से पहले वह यह जरूर देखती हैं कि उनके बिस्तर की चादर एकदम प्लेन बिछी हो। अस्त-व्यस्त चादर और गलत ढंग से बिछे बिस्तर पर उनको नींद नहीं आती है। वह कहती हैं, ‘इसलिए कई बार मैं खुद अपना बिस्तर अपने ढंग से बिछा लेती हूं। वैसे ज्यादा नरम बिस्तर मुझे पसंद नहीं है। आधा नरम और आधा कड़ा बिस्तर मुझे पसंद है।’
हाशमी के ‘चेहरे’ से हटेगा ‘नकाब’
अभिनेता इमरान हाशमी की दो फिल्में ‘मुंबई सागा’ और ‘चेहरे’ अब प्रदर्शन के लिए तैयार है। उनकी ये दोनों ही फिल्में पहले 2020 के सितंबर-अक्तूबर में रिलीज होने वाली थीं, पर अब पूरी तैयारी चेहरे को लेकर है। खुद इमरान भी ‘चेहरे’ को लेकर बहुत क्रेजी हैं। रूमी जाफरी निर्देशित इस फिल्म में सदी के नायक अमिताभ बच्चन के साथ उन्होंने पहली बार कैमरा फेस किया है। हाशमी कहते हैं कि वह जल्द-से-जल्द ‘चेहरे से नकाब हटना’ देखना चाहते हैं। इस सस्पेंस थ्रिलर में इमरान ने बिजनेस टायकून का रोल किया है। उनकी दूसरी फिल्म संजय गुप्ता की मुंबई सागा की शूटिंग चूंकि पिछले दिनों ही पूरी हुई है। इसलिए इसके निर्माता थियेटर में इसे रिलीज करने के लिए कुछ और दिनों तक इंतजार करना चाहते हैं। इमरान कहते हैं, ‘मैं चेहरे जैसी फिल्मों में ज्यादा काम करना चाहता हूं। मैने अमित सर जैसे कई दिग्गज एक्टर को देखा है, एक खास इमेज में रहते हुए उन्होंने वर्सेटाइल एक्टिंग की अच्छी मिसाल पेश की है।’
नेहा की जोरदार वापसी…
नेहा शर्मा ने वेब सीरीज़ ‘इल-लीगल’ में अपने लुक और एक्टिंग से अपने सारे निंदकों को खूब चौंकाया है। इसमें वकील निहारिका के तौर पर उन्होंने शानदार परफोर्मेंस दिया है। असल में 13 साल के उनके एक्टिंग करिअर का यह बड़ा गेन है। खुद नेहा भी ऐसा मानती हैं। अब आलम यह है कि उन्हें कुछ और वेब सीरीज़ के आॅफर मिले हैं। ‘जी5’ की नयी वेब सीरीज ‘तैश’ में भी वह एक अहम किरदार कर रही हैं। साउथ की फिल्मों के रास्ते दस्तक देने वाली नेहा ‘क्या सुपर कूल हैं हम’, ‘जयंतभाई की लव स्टोरी’, ‘तुम बिन’, ‘मुबारकां’, ‘यमला-पगला-दीवाना’ जैसी एक दर्जन फिल्मों में छोटी-बड़ी भूमिका कर चुकी हैं। पर आज तक वह स्टारडम से काफी दूर हैं। ‘इल-लीगल’ के बाद उनकी स्थिति काफी बदली है। वह मानती हैं कि उनकी एक्टिंग की गाड़ी थोड़ा सुस्त रफ्तार से चल रही है। मगर साउथ की यह सफल हीरोइन हताश नहीं है। क्योंकि आज मौका मिलने पर वह फैशन डिजाइनर का काम भी कर लेती हैं। नेहा कहती हैं, ‘मैं नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ फैशन टेक्नोलाॅजी की ग्रेजुएट हूं। जाहिर है, मैं इस शिक्षा का पूरा उपयोग करना चाहती हूं। जल्द ही खुद के डिजाइन किये कुछ परिधान को मैं लॉन्च करूंगी।’ फैशन स्टाइल पर सजग नेहा कहती हैं,‘मेरा ख्याल है लंबी उम्र तक सौंदर्य रक्षा की सबसे अच्छी दवा है योगासन। मैं हर दिन सुबह एक घंटे जरूर योग करती हूं। इसके बाद ज्यादा एक्सरसाइज करने की ज़रूरत नहीं पड़ती है। आप दिनभर खुद को तरोताज़ा महसूस करते हैं। फिर भी जिम का चक्कर लगाना मुझे पसंद है, इससे आप वेट को लेकर निश्चिंत रह सकते हैं।’
कृति को पसंद रंगीन रहना
जब से अभिनेत्री कृति सेनन ने यह खबर सुनी है कि राकेश रोशन की बिग बजट ‘कृष-4’ की हीरोइन कियारा आडवाणी होंगी, उन्होंने अपना ध्यान दूसरी तरफ केंद्रित कर लिया है। निर्माता दिनेश विजन की अगली अनाम फिल्म को लेकर वह बहुत उत्साहित हैं। इसकी शूटिंग जल्द शुरू होगी। अभी कृति का सारा ध्यान ‘मिमी’ पर है। ओटीटी पर जारी इस फिल्म की रिलीज डेट अभी जारी नहीं हुई है। पंकज त्रिपाठी के साथ इसमें उनकी मुख्य भूमिका है। वह इसमें एक सरोगेट मदर का रोल कर रही हैं। बहरहाल चार्टर्ड अकाउंटेंट पिता और प्रोफेसर मां की बेटी कृति भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर चुकी हैं। इसलिए वह खुद भी अपने करिअर का प्लान बदलती रहती हैं। उनका निजी जीवन बहुत रंगीन है। इसलिए किसी तरह की अपसेटिंग बातें उन्हें परेशान नही करती हैं। अपने जीवन में रंगों को लेकर बहुत सचेत हैं। उनके पसंदीदा रंग सफेद, काला और लाल हैं। इसके अलावा भी वह अपनी ड्रेस के रंगों का चयन बहुत सावधानी से करती हैं। पिछले दिनों वह एक इवेंट में गौरी और नयनिका द्वारा डिजाइन किये गये पेस्टल हरे रंग के गाउन में सबके आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। दिल्ली की लड़की कृति सेनन खुद को फैशनेबल रखना चाहती हैं।