नयी दिल्ली :
सुप्रीम कोर्ट ने मादक पदार्थ रैकेट मामले में कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी को बृहस्पतिवार को जमानत दे दी। जस्टिस आरएफ नरीमन की पीठ ने अभिनेत्री एवं अन्य को जमानत नहीं देने से संबंधित कर्नाटक हाईकोर्ट के पिछले साल तीन नवंबर के फैसले को रद्द कर दिया। सुनवाई के दौरान द्विवेदी के वकील ने कहा कि अभिनेत्री जेल में है जबकि 3 अन्य सह आरोपी जमानत पर हैं। एजेंसी की तरफ से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि यह मामला निजी तौर पर मादक पदार्थ के सेवन का नहीं है, बल्कि ‘रेव पार्टी’ आयोजित करने और मादक पदार्थ की आपूर्ति का है। सबूत के साथ भी छेड़छाड़ की गई और मूत्र के बजाए पानी का नमूना दिया गया।