नयी दिल्ली : संगीत के क्षेत्र से जुड़ने की हर किसी की तमन्ना रहती है। इसे सीखने और इसमें करिअर बनाने के लिए आज अनेक प्लेटफॉर्म मौजूद हैं। अब इसी क्षेत्र में एक म्यूज़िकटेक कंपनी ‘मुज़िकऑन’ जुड़ी है। म्यूजिक ऑन का दावा है कि उनकी मौजूदगी से संगीत उद्योग में क्रांतिकारी बदलाव आएंगे। ब्लॉकचेन तकनीक को अपनाकर मुज़िकऑन संगीतकारों के बीच पहुंच बढ़ाएगी। कहा जा रहा है कि मुज़िकऑन ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म संगीत शिक्षा, करिअर, व्यवसाय एवं वाद्ययंत्र व सहायक उपकरण खरीदने और बेचने के लिए एक सहज और सरल अनुभव उपलब्ध कराएगी। दावा किया जा रहा है कि यह प्लेटफ़ॉर्म बिचौलियों को खत्म करते हुए संगीत उद्योग में सुरक्षित लेनदेन सुनिश्चित करेगा। इसके लिए कंपनी ‘मुज़िकॉइन टोकन’ भी पेश करने वाली है।
मुज़िकऑन के फाउंडर और डायरेक्टर संतोष कुमार दावा करते हैं कि मुज़िकऑन से जुड़कर युवा संगीतकारों, गायकों को ग्लोबल लेवल पर ट्रेनर्स के साथ कोर्सेस और रिसोर्सेस की एक विस्तृत शृंखला उपलब्ध होगी। कंपनी ग्लोबल बैंड/संगीत प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रतिभाओं की खोज करेगी और स्थानीय प्रतिभाओं को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने में मदद करेगी। संगीत कार्यक्रमों के आयोजन, दर्शकों और कलाकारों के बीच संवाद, सहयोग और कनेक्शन भी इसी का हिस्सा होगा।
संतोष कुमार दावा करते हैं- ‘हमारा लक्ष्य ब्लॉकचेन तकनीक की शक्ति का उपयोग करके संगीत उद्योग में क्रांति लाना है। इसके साथ ही प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय संगीत वाद्ययंत्र ब्रांड ‘मुज़िकऑन’ की स्थापना करना है, जो उच्च स्तरीय पीतल, ताल और स्ट्रिंग संगीत वाद्ययंत्र तैयार करने के लिए समर्पित है। इन वाद्ययंत्रों को कुशल कारीगरों द्वारा सावधानीपूर्वक डिजाइन किया जाता है। हम चाहते हैं कि सभी पृष्ठभूमि के संगीतकार सशक्त बनें और संगीत के प्रति उनके जुनून को बढ़ाने का मौका मिले। महत्वाकांक्षी कलाकारों की तलाश करने वाले अनुभवी पेशेवरों तक पहुंचने के लिए मुज़िकऑन हर संगीतकार की सभी ज़रूरतों को पूरा करेगी।‘ उनका कहना है कि तुरही से लेकर सैक्सोफोन तक कंपनी के सभी वाद्ययंत्र उत्कृष्टता का अनुभव कराएंगे।
बकौल संतोष कुमार मुज़िकऑन एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां सभी स्तरों के संगीतकार एक साथ जुड़ सकेंगे, सीख सकेंगे और आगे बढ़ सकेंगे। यह भौगोलिक बाधाओं को तोड़कर सभी के लिए समान अवसर सुनिश्चित कराएगी।