नयी दिल्ली, 26 अक्तूबर (एजेंसी)
देश में 95 दिन बाद कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामले 45 हजार के करीब रहे। वहीं, 108 दिन बाद महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 500 से नीचे रहा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना संबंधी मृत्युदर घटकर 1.50 फीसदी रह गयी है, जो 22 मार्च के बाद सबसे कम है।
मंत्रालय की तरफ से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 45148 नये मामले सामने आये, जबकि 59105 लोग ठीक हुए। इस अवधि में 480 संक्रमितों की जान गयी।
देश में कोरोना के कुल मामले 79 लाख के पार पहुंच गये हैं। मृतकों की संख्या करीब 1.19 लाख हो गयी है। मंत्रालय के अनुसार 71.37 लाख लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 90.23 फीसदी हो गयी है। देश में करीब 6.53 लाख संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 8.26 फीसदी है। मंत्रालय के अनुसार यह संख्या 13 अगस्त के बाद सबसे कम है, जब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,53,622 थी।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 25 अक्तूबर तक 10.34 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। रविवार को 9,39,309 नमूनों का परीक्षण किया गया।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राजस्थान, झारखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, बिहार, ओडिशा, असम और केरल सहित 14 राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना संबंधी मृत्युदर एक फीसदी से कम है। मंत्रालय ने कहा कि भारत विश्व में सबसे कम मृत्युदर वाले देशों में शामिल है।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार संक्रमित
मुंबई (एजेंसी) : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार कोरोना से संक्रमित पाए गये हैं। सोमवार को उन्होंने एक संदेश में कहा कि उनकी स्वास्थ्य स्थिति ठीक है। एहतियात बरतते हुए डॉक्टरों की सलाह पर वह ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हो गये हैं।