अहमदाबाद (एजेंसी) : कच्छ की खाड़ी में 2 वाणिज्यिक पोतों के बीच शुक्रवार रात टक्कर हो गई, जिनमें चालक दल के 44 सदस्य सवार थे। ये सदस्य भारत और फिलीपींस के नागरिक हैं। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) लगातार इलाके की निगरानी कर रहा है ताकि तेल रिसाव का पता लगाया जा सके। तटरक्षक बल ने बताया कि तेल/रसायन टैंकर एमवी अटलांटिक ग्रेस की विशाल मालवाहक पोत एमवी एविएटर से 26 नवंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे उस इलाके में टक्कर हुई, जिसे समुद्री जैव विविधता के लिए अति संवेदनशील माना जाता है। आईसीजी ने बताया कि एमवी अटलांटिक ग्रेस (हांगकांग मूल का) के चालक दल में 22 भारतीय सवार थे जबकि एमवी एविएटर (मार्शल आइलैंड में पंजीकृत) पर चालक दल के 22 सदस्य सवार थे जो फिलीपींस के निवासी हैं। दोनों पोत कांडला बंदरगाह पर रुके थे।