नरेन्द्र ख्यालिया/निस
हिसार, 17 मार्च
25 या उससे कम छात्र संख्या वाले स्कूलों में नये शिक्षा सत्र से ताला लगना लगभग तय हो गया है। इसके लिए निदेशालय ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों से पास के स्कूलों की जानकारी मांग ली है। इन स्कूलों में जिला हिसार के 28 प्राथमिक और 10 माध्यमिक विद्यालयों सहित प्रदेश के 1057 स्कूल शामिल हैं। यह प्रक्रिया लंबे समय से चली आ रही है। मौलिक शिक्षा निदेशालय द्वारा ऐसे स्कूलों की सूची भेजते हुए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों के एक किलोमीटर पास के स्कूलों की जानकारी मांगी है ताकि इन स्कूलों के शिक्षकों व विद्यार्थियों को एडजेस्ट किया जा सके लेकिन सामने आया है कि एक किलोमीटर की शर्त होने के चलते इस योजना में बहुत ही कम स्कूल शामिल हो पाएंगे।
निदेशालय द्वारा तैयार की गई सूची के अनुसार प्रदेश में 25 से कम छात्र संख्या वाले 743 प्राथमिक स्कूलों को नए शिक्षा सत्र 2021-22 के तहत बंद कर दिया जाएगी। इसी प्रकार से कम विद्यार्थियों वाले 314 माध्यमिक स्कूलों को भी एक किलोमीटर के आसपास के विद्यालयों में समायोजित किया जाएगा। इन स्कूलों में लगभग 1304 जेबीटी व 930 टीजीटी शिक्षकों को दूसरे स्कूलों में समायोजित किया जाएगा। सूची के अनुसार प्रदेश में 91 प्राथमिक स्कूल ऐसे हैं जिनमें 5 से कम विद्यार्थी हैं। इसी प्रकार से 120 स्कूलों में संख्या दस से कम, 204 स्कूलों में 15, 180 स्कूलों में 20 और 148 स्कूलों में 25 से कम विद्यार्थी हैं।
एक किलोमीटर की शर्त बड़ी परेशानी
विभाग की योजना के अनुसार कम छात्र संख्या वाले स्कूलों के बच्चों व शिक्षकों को एक किलोमीटर तक के स्कूलों में समायोजित किया जाएगा लेिकन विभागीय जानकारी के अनुसार प्रदेश में कम ही स्कूल ऐसे हैं जिनकी दूरी कम छात्र संख्या वाले स्कूलों से एक किलोमीटर दूर है।
क्या कहते हैं अधिकारी
हिसार के जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी धनपराम ने बताया कि संबंधित स्कूलों के शिक्षकों को नये शिक्षा सत्र से छात्र संख्या बढ़ाने के लिए कहा गया है लेकिन जिन स्कूलों की संख्या बहुत ही कम है, उनकी जानकारी विभाग को भेज दी गई है।