जम्मू, 24 नवंबर (हप्र)
श्रीनगर के रामबाग इलाके में बुधवार को एक मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया। श्रीनगर के आइजी विजय कुमार ने 3 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। मारे गए आतंकियों में मेहरान भी शामिल है जो बीते माह अपने साथियों के साथ मिलकर एक स्कूल में प्रिंसिपल सुपिंदर कौर और अध्यापक दीपक चंद की हत्या में शामिल था। विजय कुमार ने मेहरान के मारे जानेे की पुष्टि की है और उसके घर वालों ने भी शव की पहचान कर ली है।
सूत्रों की मानें तो मेहरान के अलावा मारे गए आतंकियों में रेडवनी कुलगाम निवासी बासित और पुलवामा का मंजूर मीर शामिल हैं। हालांकि पुलिस या सुरक्षा बलों ने इनकी पहचान के बारे में जानकारी नहीं दी है। पुलिस के मुताबिक बुधवार दोपहर को रामबाग इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने तुरंत सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ तलाशी अभियान छेड़ दिया। आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग की और देखते ही देखते मुठभेड़ तेज हो गई। मुठभेड़ स्थल की ओर आम लोगों की आवाजाही बंद कर आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज किया गया। शाम जब आतंकियों की ओर से काफी देर तक फायरिंग नहीं हुई तो सुरक्षा बलों ने उस जगह की तलाशी ली। इस दौरान वहां से 3 आतंकियों के शव बरामद हुए।