नयी दिल्ली : बिहार चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद कुछ नेताओं द्वारा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की आलोचना किए जाने के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने रविवार को कहा कि पार्टी में नेतृत्व का कोई संकट नहीं है। सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के लिए पार्टी में पूरे सहयोग को ‘हर वह व्यक्ति देख सकता है, जो नेत्रहीन नहीं है।’ खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस में विचार रखने के लिए पर्याप्त मंच है और पार्टी के बाहर विचार व्यक्त करने से इसे ‘नुकसान पहुंचता’ है। कपिल सिब्बल और पी. चिदंबरम की टिप्पणियों पर खुर्शीद ने कहा कि उन्होंने जो कहा, वह उससे असहमत नहीं हैं, लेकिन उन्होंने सवाल किया कि इसके लिए बाहर जाकर बताने की क्या जरूरत है। यह पूछे जाने पर कि कुछ नेता पार्टी के लिए पूर्णकालिक अध्यक्ष की मांग कर रहे हैं, खुर्शीद ने कहा कि उन्हें आगे आकर पार्टी की वार्ताओं में इस पर बात करनी चाहिए। सोनिया गांधी के अंतरिम प्रमुख होने पर चिंता जताने वालों पर निशाना साधते हुए पूछा कि यह फैसला किसने किया कि अंतरिम प्रमुख होने के लिए एक साल बहुत लंबा समय है।