देशपाल सौरोत/हप्र
पलवल, 19 मार्च
होली के दिन पलवल जिले में एक दर्दनाक हादसे ने 3 परिवारों की जिंदगी से रंग छीन लिये। गांव भिडूकी में शुक्रवार दोपहर सिद्ध दास बाबा मंदिर के तालाब में नहाने उतरे 2 भाइयों समेत 4 बच्चों की डूबने से मौत हो गयी। इनकी उम्र 12 से 15 साल के बीच थी।
बच्चों के डूबने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। बच्चों को बचाने के लिए कई लोग तालाब में उतरे। एक-एक कर चारों बच्चों को लोगों ने बाहर निकाला। उनमें से 13 वर्षीय भोला की मौत हो चुकी थी, जबकि 14 साल के हर्षित, उसके छोटे भाई नमन और 15 वर्षीय सुभाष की सांसें चल रहीं थी। लेकिन अस्पताल पहुंचाये जाने से पहले रास्ते में इन तीनों की भी मौत हो गयी। एकसाथ 4 बच्चों की चिता जलने पर गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है, तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते ही होडल डीएसपी सज्जन सिंह, हसनपुर थाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों ने किसी भी प्रकार की पुलिस कार्रवाई कराने से इनकार कर दिया। पुलिस ने यह सुनिश्चित करने के लिए गोताखोर तालाब में उतारे कि कोई और बच्चा भी डूबा न हो।
कोटा नहर में 4 डूबे
कोटा (एजेंसी) : राजस्थान के कोटा शहर की एक नहर में तीन स्थानों पर चार लोगों के डूबने की घटना सामने आई है। इनमें से तीन युवकों की मौत हो गयी है जबकि चौथे की तलाश जारी है। जब लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को इस हादसे के बारे में पता चला तो वह शुक्रवार देर रात मौके पर पहुंचे।