मेरठ/लखनऊ, 15 सितंबर (एजेंसी)
उत्तर प्रदेश में मेरठ की जाकिर कॉलोनी में तीन मंजिला मकान गिरने से 10 लोगों की मौत हो गयी। मेरठ के जिलाधिकारी (डीएम) दीपक मीणा ने बताया कि पीड़ित परिवार को प्रति मृतक चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता और मकान पूर्णतः क्षतिग्रस्त होने के कारण 1.20 लाख रुपये दिए जाने की कार्रवाई भी की जा रही है। बचाव अभियान की निगरानी के लिए मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) डीके ठाकुर, मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे, आईजी नचिकेता झा और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा समेत वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। एनडीआरएफ, राज्य आपदा मोचन बल, दमकल विभाग और पुलिस की टीम ने मलबे से लोगों को निकालने का प्रयास किया। शनिवार शाम से शुरू हुआ राहत और बचाव कार्य रविवार को समाप्त हुआ।