ग्वालियर, 23 मार्च (एजेंसी)
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार सुबह एक ऑटो रिक्शा और तेज रफ्तार बस के बीच टक्कर होने से 13 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 12 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि हादसा सुबह करीब 5.30 बजे उस वक्त हुआ जब पुरानी छावनी के स्टोन पार्क क्षेत्र (गंगा मालनपुर) स्थित एक आंगनवाड़ी केन्द्र में खाना बनाने वाली महिलाएं काम के बाद अपने घर लौट रही थीं।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार सुबह आंगनबाड़ी केन्द्र में खाना बनाने वाली 12 महिलाएं काम करने के बाद एक ऑटो रिक्शा से घर लौट रही थीं, तभी सुबह शहर के पुरानी छावनी इलाके में एक बस ने सामने से ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। 9 महिलाओं और ऑटो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 3 घायल महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। बस ग्वालियर से मुरैना जा रही थी। बस में यात्रा कर रहे लो बाल-बाल बच गये जबकि बस चालक हादसे के बाद बस छोड़कर वहां से भाग गया।
इसबीच, एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने ग्वालियर जिले के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) एमपीएस चौहान को निलंबित कर दिया है।