बेंगलुरु, 25 अगस्त (एजेंसी)भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने शहर के अपने दौरे पर एक प्रारंभिक परिचालन मंजूरी (आईओसी) मानक हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस में उड़ान भरी। रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि चीफ ऑफ एयर स्टाफ ने भारतीय वायुसेना की इकाइयों और उड़ान परीक्षण संस्थानों और बेंगलुरु में हिन्दुस्तान एरोनॉटिकल्स लिमिटेड (एचएएल) तथा डीआरडीओ के केंद्रों का 23 और 24 अगस्त को दौरा किया। चीफ ऑफ एयर स्टाफ ने सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एसडीआई) का भी दौरा किया। यह इकाई वैमानिकी सॉफ्टवेयर के विकास का काम संभालती है। इस दौरान उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर निरंतर ध्यान केंद्रित करने से भारतीय वायुसेना की परिचालन और कार्यात्मक क्षमता बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान मिला है।दौरे के तहत वायुसेना प्रमुख ने एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए), रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के परीक्षण दल और इंजीनियरों के साथ मुलाकात एवं बातचीत की।