मुंबई (एजेंसी)
रखरखाव संबंधी समस्याओं के चलते विमानों की कमी की वजह से टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया को इस साल नवंबर और दिसंबर के बीच भारत-अमेरिका मार्गों पर लगभग 60 उड़ानें रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। सूत्रों ने कहा कि जिन उड़ानों को यात्रा के चरम समय के दौरान रद्द किया गया है, उनमें सैन फ्रांसिस्को और शिकॉगो के लिए सेवाएं शामिल हैं। एयर इंडिया ने बयान में गंतव्यों के नाम का खुलासा किये बगैर कहा कि प्रभावित यात्रियों को सूचित कर दिया गया है और उन्हें उसी या आसपास के दिनों में संचालित होने वाली एयर इंडिया समूह की अन्य सेवाओं पर उड़ानों की पेशकश की गई है।