बेंगलुरु, 3 मार्च (एजेंसी)
कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री रमेश जारकिहोली ने यौन शोषण के आरोप लगने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफा मुख्यमंत्री को भेज दिया। वहीं, कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को कहा कि मंत्री रमेश जारकिहोली के खिलाफ एक शिकायत में लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच पुलिस द्वारा की जाएगी। इस बीच विपक्षी कांग्रेस ने मंत्री से तत्काल इस्तीफा मांगा था और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की भी मांग की थी। उल्लेखनीय है कि सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश काल्लाहाली ने मंगलवार को पुलिस में जल संसाधन मंत्री जारकिहोली के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। इसमें उन पर रोजगार पाने की आकांक्षी के यौन उत्पीड़न का और उसे तथा उसके परिवार को परिणाम भुगतने की धमकी देने के आरोप लगाए गए थे। कन्नड़ समाचार चैनलों पर जारकिहोली के कथित वीडियो क्लिप प्रसारित किए गए थे। इन आरोपों के बारे में जारकिहोली ने कुछ समाचार चैनलों से कहा कि वह हैरान हैं और ये वीडियो 100 फीसदी फर्जी हैं। उन्होंने मामले की जांच की मांग की। उधर,भाजपा विधायक बालचंद्र जारकीहोली ने अपने भाई एवं कर्नाटक के जलसंसाधन मंत्री रमेश जारकीहोली के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की सीबीआई जांच कराए जाने की बुधवार को मांग की और ‘‘फर्जी सीडी” जारी करने वाले के खिलाफ 100 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा दायर करने की धमकी भी दी।