मुंबई, 1 अप्रैल (एजेंसी)
उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास गाड़ी में विस्फोटक मिलने और कारोबारी मनसुख हिरेन की मौत के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बृहस्पतिवार को दक्षिण मुंबई के एक होटल और क्लब की तलाशी ली। अधिकारियों ने बताया कि एनआईए ने सचिन वाजे द्वारा इस्तेमाल सिम कार्डों से संबंधित अहम दस्तावेज बरामद किये है। उन्होंने कहा कि देवजीत नामक व्यक्ति द्वारा संचालित ‘आशीष क्लब’ में छापेमारी की गई। देवजीत ने मामले के आरोपियों में से एक नरेश गौर को कथित तौर पर वाजे के निर्देश पर नौकरी दी थी। नरेश ने कथित तौर पर गुजरात से सिम कार्ड खरीदकर सह-आरोपी विनायक शिंदे के माध्यम से वाजे को दिये थे। इनमें से एक सिम का इस्तेमाल वाजे ने हिरेन को फोन करने के लिये किया था।