नयी दिल्ली (एजेंसी) :
राष्ट्रपति ने 12 विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति को स्वीकृति दी है। शिक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि इन विश्वविद्यालयों में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, झारखंड, कर्नाटक, तमिलनाडु और हैदराबाद के केंद्रीय विश्वविद्यालय शामिल हैं। इनके अलावा दक्षिण बिहार (गया) का केंद्रीय विश्वविद्यालय, मणिपुर विश्वविद्यालय, मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय, नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी और बिलासपुर का गुरु घासी दास विश्वविद्यालय भी शामिल हैं।