मुंबई, 19 नवंबर (एजेंसी)
शिवसेना के एक कार्यकर्ता ने उपनगरीय बांद्रा स्थित ‘कराची स्वीट्स’ के मालिक से दुकान का नाम बदलकर कुछ और करने के लिए कहा है। शिवसेना के नितिन नंदगांवकर के फेसबुक पेज पर साझा किये गए एक वीडियो क्लिप में वह दुकान मालिक से दुकान का नाम अपने पिता या दादा के नाम पर करने को कहता दिख रहा है। उसने दलील दी कि कराची पाकिस्तान में है जो ‘आतंकवादियों का देश है।’ नंदगांवकर ने कहा, ‘मुंबई में कराची नाम का इस्तेमाल नहीं करो..हमें कराची नाम से परेशानी है। हमारा जवान भाईदूज पर शहीद हो गया। पाकिस्तान आतंकवादियों का एक देश है।’
नंदगांवकर ने कहा कि वह ‘दुकान मालिक को दुकान का नाम बदलने के लिए समय देंगे।’ वीडियो के साथ एक पोस्ट में लिखा है कि ‘कराची’ नाम वाले बोर्ड को 15 दिन के भीतर बदल दिया जाए। हालांकि शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने बाद में ट्वीट किया कि कराची बेकरी और कराची स्वीट दुकान पिछले 60 वर्षों से मुंबई में चल रही हैं, और ‘उनका पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है।…नाम बदलने की मांग शिवसेना का आधिकारिक रुख नहीं है।’