नयी दिल्ली (एजेंसी) :
हाल ही में असम और मिजोरम के बीच सीमा विवाद को लेकर पैदा हुए तनाव के मद्देनजर पूर्वोत्तर के भाजपा सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करके आरोप लगाया कि विदेशी ताकतें क्षेत्र में आग भड़का रही हैं और कांग्रेस इस संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति कर रही है। केंद्रीय मंत्रियों किरेन रिजिजू और सर्बानंद सोनोवाल के साथ असम, मणिपुर, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश के सांसदों ने संसद भवन स्थित कार्यालय में प्रधानमंत्री से मुलाकात की ओर उन्हें चार पन्नों का एक ज्ञापन भी सौंपा।