नयी दिल्ली, 3 जनवरी (एजेंसी)
दिल्ली सरकार की नयी आबकारी नीति के खिलाफ भाजपा ने सोमवार को अक्षरधाम मंदिर सहित राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न स्थानों पर ‘चक्का जाम’ किया। ‘चक्का जाम‘ के कारण रिंग रोड, आईटीओ और कई अन्य प्रमुख मार्गों पर लंबा जाम लग गया, जिसके परिणामस्वरूप लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ‘चक्का जाम‘ पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा नेता ‘बौखलाए’ हुए हैं क्योंकि नयी आबकारी नीति का उद्देश्य अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाना है। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार नयी आबकारी नीति के तहत शहर में 849 प्रीमियम शराब ठेके खोल रही है।