जालौन (उप्र), 18 फरवरी (एजेंसी)पार्टी पर परिवारवाद और अपने कार्यकाल में सिर्फ परिवार का ही भला करने के भाजपा के आरोपों पर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जिसके परिवार होता है, वही उसका दुख-दर्द समझ सकता है, जिनका कोई परिवार नहीं होता वह दुख-दर्द क्या जाने। जालौन में चुनाव प्रचार के दौरान सपा अध्यक्ष ने यह बात कही। गौरतलब है कि, भाजपा ने समाजवादी पार्टी पर परिवारवाद का आरोप लगाया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को राज्य की कई जनसभाओं में कहा था कि सपा का मतलब ‘स’ से संपत्ति और ‘प’ से परिवारवाद है।
अखिलेश यादव ने कहा कि कुछ दिन पहले एक उद्योगपति 28 बैंकों का 22 हजार करोड़ से ज्यादा रुपये लेकर भाग गया। यह पहला उद्योगपति नहीं है जो पैसा लेकर भागा हो। भाजपा की जब से सरकार बनी है, बड़े-बड़े उद्योगपति बैंकों का पैसा लेकर भाग गये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर इशारा करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि जो लोग गर्मी निकालने की बात कह रहे थे, वह नेता और उनके समर्थक पहले चरण के बाद ही ठंडे पड़ गये हैं। जो समर्थन हमको मिल रहा है उससे भाजपा के नेता सुन्न पड़ गये हैं। जालौन में तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होना है।