अगरतला, 28 नवंबर (एजेंसी)
त्रिपुरा में सत्तारूढ़ भाजपा ने रविवार को ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और वाम दलों को पछाड़ते हुए अगरतला नगर निगम और 13 अन्य निकायों में शानदार प्रदर्शन किया। इन निकायों में भाजपा के पास अब 334 सीटों में से 329 सीटें हैं। 51 सदस्यीय अगरतला नगर निगम के किसी भी वार्ड से विपक्ष का कोई भी उम्मीदवार नहीं जीता। ये सभी सीटें भाजपा के खाते में गईं। राज्य में एएमसी, 13 नगर परिषदों और छह नगर पंचायतों की सभी 334 सीटों पर भाजपा ने उम्मीदवार उतारे थे और उनमें से 112 पर इसने निर्विरोध जीत हासिल की थी।
चुनाव में भाजपा के शानदार प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए पार्टी उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि त्रिपुरा नगर निकाय चुनाव के परिणामों ने पूर्वोत्तर राज्य में पैठ जमाने के तृणमूल कांग्रेस के दावों के ‘खोखलेपन’ को उजागर कर दिया है।’ मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव ने जीत को ऐतिहासिक करार दिया और कहा कि जिन लोगों ने त्रिपुरा को बदनाम करने की कोशिश की, उन्हें देखना चाहिए कि नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों ने मिलकर विकास के पक्ष में मतदान किया है। इस करारी हार के बावजूद टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट किया कि उनकी पार्टी के लिए प्रदर्शन ‘असाधारण’ था, जिसकी त्रिपुरा में नगण्य उपस्थिति थी।