प्रतापगढ़/लखनऊ, 20 नवंबर (एजेंसी)
उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले में बीती रात करीब एक बजे एक भीषण सड़क हादसे में 6 बच्चों सहित 14 लोगों की मौत हो गयी। प्रतापगढ़ के एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग पर देशराज इनारा के निकट हुई सड़क दुर्घटना में तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में बोलेरो में सवार 6 बच्चों सहित 14 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
बोलेरो में सवार लोग एक शादी में शामिल होकर लौट रहे थे। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बोलेरो गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में सभी की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो से शवों को निकालने में लगभग दो घंटे का समय लगा। आर्य ने कहा कि पांच शवों को तो तुरंत निकाल लिया गया लेकिन बाकी को निकालने के लिए जेसीबी मशीन मंगाई गई और ट्रक के नीचे से बोलेरो को निकाल कर बाकी शव निकाले गए।