नयी दिल्ली, 15 अक्तूबर (एजेंसी)
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट के माध्यम से मंगलवार को सात उड़ानों में बम की धमकी का संदेश मिला, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों को हवाई अड्डों पर विशिष्ट आतंकवाद-रोधी ड्रिल करनी पड़ी। दो विमानों को आपात लैंडिंग करनी पड़ी। एक विमान तीन घंटे की देरी से उड़ा। दिल्ली से शिकागो जा रहे एयर इंडिया के विमान को एहतियात के तौर पर कनाडा के इकालुइट हवाई अड्डे पर उतारा गया। इसके अलावा, एयर इंडिया एक्सप्रेस की जयपुर-बेंगलुरू, स्पाइसजेट की दरभंगा-मुंबई, अकासा एयर की सिलिगुड़ी-बेंगलुरु, इंडिगो की दम्माम (सऊदी अरब)-लखनऊ, एलायंस एयर की अमृतसर-देहरादून-दिल्ली और एयर इंडिया एक्सप्रेस की मदुरै-सिंगापुर उड़ान के लिए एक ही ‘एक्स’ अकाउंट से धमकी वाले पोस्ट जारी हुए। ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी द्वारा साइबर-सुरक्षा एजेंसियों को लिखे जाने के बाद इस एक्स हैंडल को प्लेटफॉर्म द्वारा निलंबित कर दिया गया है। इससे पहले, सोमवार को तीन उड़ानों में बम होने की धमकी दी गई थी।