मुंबई (एजेंसी)
बृहस्पतिवार को विस्तारा और इंडिगो एयरलाइंस की दो अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। एयरलाइन के अनुसार, जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से मुंबई आ रहे विस्तारा एयरलाइन के एक विमान को, बम की धमकी मिलने के बाद आपात स्थिति में मुंबई हवाई अड्डे पर उतारा गया। इसी समय, तुर्की के इस्तांबुल से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले इंडिगो के एक विमान में भी बम की धमकी मिली। इस बीच, सुरक्षा एजेंसियों ने लगभग 7-8 सोशल मीडिया हैंडल को िलंबित या ब्लॉक कर दिया गया है, जिनमें से अधिकांश खाते ‘एक्स’ पर थे। सुरक्षा एजेंसियों ने इनकी निगरानी भी बढ़ा दी है।