जम्मू, 23 अगस्त (एजेंसी)जम्मू जिले के आर्निया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के कर्मियों ने सोमवार को किसी उड़ती हुई वस्तु को देखा तो उस पर गोलीबारी की। एक अधिकारी ने यह बताया। अधिकारी ने बताया, ‘‘सुबह साढ़े पांच बजे, हमारे जवानों ने अर्निया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास आसमान में जलती-बुझती लाल-पीली रोशनी देखी।” उन्होंने बताया कि इस पर जब जवानों ने उस उड़ती वस्तु पर गोलियां चलाई तो वह पाकिस्तान की ओर चली गई। उन्होंने बताया कि पुलिस की मदद से इलाके में छानबीन की जा रही है।