नयी दिल्ली, 17 नवंबर (एजेंसी)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में अपना नाम आने से जुड़ी खबर को लेकर मंगलवार को कहा कि मामले के प्रसंग को जाने बिना वह इस पर प्रतिक्रिया नहीं दे सकते। एक अंग्रेजी दैनिक के अनुसार 3,000 करोड़ के इस सौदे में आरोपी राजीव सक्सेना ने पूछताछ में कांग्रेस के अहमद पटेल और खुर्शीद तथा कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी और पुत्र बकुल नाथ के नाम लिए हैं। खुर्शीद ने कहा, ‘यह पता करिए कि उसने किस प्रसंग में यह कहा है। इसके बाद जवाब दूंगा, आप मुझे प्रसंग नहीं बताएंगे तो मैं कैसे जवाब दूंगा।’
भाजपा का हमला : इस खबर को लेकर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस को जवाब देना चाहिए। कांग्रेस नेताओं की यह नीति रही है कि कोई भी सौदा बिना कमीशन के न हो। प्रसाद ने प्रेस वार्ता में कहा कि जीप घोटाले से लेकर बोफोर्स और अन्य घोटालों तक कांग्रेस नेताओं ने रक्षा सौदों का ‘मजाक’ बनाकर रख दिया। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी के नेता, कांग्रेस के अध्यक्ष, कांग्रेस के युवराज, देश को बताएं। इनके कई नेताओं का जिक्र आया है। इसके बारे में क्या कहना है? मना करने से काम नहीं चलेगा। प्रमाण है। बहुत ही गंभीर विषय है।’