नयी दिल्ली, 5 नवंबर (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 7 नवंबर को होने वाले तीसरे और आखिरी चरण के मतदान से पहले राज्य के मतदाताओं से कहा कि वह बिहार के विकास को लेकर बहुत आश्वस्त हैं और इसमें कोई कमी न आए तथा संबंधित योजनाएं ‘अटकें और भटकें’ नहीं, इसलिए उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार की जरूरत है। मोदी ने तीसरे चरण का प्रचार समाप्त होने से ठीक पहले बिहारवासियों के नाम एक पत्र जारी किया और विश्वास जताया कि केंद्र व राज्य में एक ही गठबंधन की सरकार होने से इस दशक में बिहार को विकास की नयी ऊंचाई पर पहुंचाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इस पत्र के माध्यम से वह बिहार के विकास के लिए राजग पर विश्वास और विश्वास बनाए रखने के लिए राजग के संकल्प के बारे में बात करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि युवा हों या बुजुर्ग, गरीब हों या किसान, हर वर्ग के लोग जिस प्रकार आशीर्वाद देने के लिए सामने आ रहे हैं, वह एक आधुनिक और नये बिहार की तस्वीर दिखाता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र पर चलते हुए राजग की सरकार बिहार के गौरवशाली अतीत को फिर स्थापित करने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह हम सब के लिए गर्व का विषय है कि बिहार चुनाव का पूरा
फोकस विकास पर केंद्रित रहा। राजग की सरकार ने पिछले वर्षों में जो कार्य किए उसका हमने रिपोर्ट कार्ड भी पेश किया।
अब नया बिहार बनाएंगे : राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के लिए प्रचार अभियान थमने के बाद बृहस्पतिवार को कहा कि प्रदेश में महागठबंधन की सरकार बनेगी और यह सरकार नये बिहार का निर्माण करेगी। उन्होंने ट्वीट किया कि हो जाओ तैयार, अब महागठबंधन सरकार, आप तक पहुंचाएगी रोज़गार। किसान का कर्ज माफ, बिजली बिल हाफ। बेटियों को मुफ़्त शिक्षा और इन्साफ, सब वर्गों की तरक्की से बाधाएं साफ। उद्योग-व्यापार लगाएंगे, नया बिहार बनाएंगे।’ गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे एवं अंतिम चरण के लिए प्रचार अभियान बृहस्पतिवार शाम थम गया। अंतिम चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा। उधर, राहुल गांधी ने बिहार के भागलपुर जिले में हुई नौका दुर्घटना पर दुख भी जताया।
अंतिम चरण के लिए प्रचार समाप्त
पटना (एजेंसी) : बिहार विधानसभा चुनाव के तृतीय और अंतिम चरण के तहत 15 जिलों के जिन 78 विधानसभा क्षेत्रों में 7 नवंबर को मतदान होना है, उनके लिए चुनाव प्रचार बुधवार की शाम छह बजे थम गया। इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के दूरदराज जिलों अररिया और सहरसा में रैलियों को संबोधित किया।