पणजी : पिछले पांच साल में दलबदल की मारी कांग्रेस ने गोवा में राज्य विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों से एक शपथपत्र पर हस्ताक्षर कराए और पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में उन्हें पार्टी के प्रति वफादारी की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में सहयोगी पार्टी जीएफपी के उम्मीदवार भी मौजूद थे, जिन्होंने यह कहते हुए हलफनामे पर हस्ताक्षर किए कि चुनाव जीतने पर वे पार्टी नहीं छोड़ेंगे। गांधी ने शुक्रवार को मुरगांव विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर प्रचार में हिस्सा लिया। विपक्ष के नेता दिगंबर कामत के नेतृत्व में उम्मीदवारों ने हलफनामा पढ़ा, जिसमें वादा किया गया कि वे अगले पांच वर्षों में पार्टी से इस्तीफा नहीं देंगे या किसी अन्य पार्टी में नहीं जाएंगे। कांग्रेस 2017 के विधानसभा चुनाव में 17 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, लेकिन अब सदन में इसके केवल दो विधायक बचे हैं। -एजेंसी