लखनऊ, 6 सितंबर (एजेंसी)
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियां कर रही कांग्रेस पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के व्यक्तित्व और कृतित्व के जरिये युवा मतदाताओं के नये वर्ग तक पहुंच बनाने के लिये एक राज्यव्यापी प्रतियोगिता करायेगी। कांग्रेस महासचिव और दल की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के निर्देश पर 13—14 सितंबर को आयोजित होने वाली इस ऑनलाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के जरिये पार्टी युवा मतदाताओं के मन में राजीव गांधी सरकार द्वारा नयी पीढ़ी के लिये किये गये कार्यों के जरिये पैठ बनाना चाहेगी। पार्टी के प्रदेश मीडिया संयोजक ललन कुमार ने रविवार को बताया कि प्रतियोगिता में 16 से 22 साल तक के युवा हिस्सा ले सकेंगे। प्रतियोगिता के लिये अब तक साढ़े पांच लाख अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया है। इस प्रतियोगिता के लिये पार्टी के सभी आनुषांगिक संगठनों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। उम्मीद है कि 20—22 लाख युवा इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश के हर जिले में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में अभ्यर्थियों को 30 मिनट में 60 वस्तुनिष्ठ सवालों के जवाब देने होंगे। खास बात यह है कि इस प्रतियोगिता में राजीव गांधी के कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा किये गये कार्यों खासकर कम्प्यूटर क्रांति, पंचायती राज व्यवस्था तथा अन्य उपलब्धियों से जुड़े सवाल भी शामिल किये जाएंगे।