नयी दिल्ली, 20 नवंबर (एजेंसियां)
देश में कोरोना वैक्सीन तैयार कर रही फार्मा कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने आज बताया कि स्वास्थ्य कर्मचारियों और बुजुर्गों के लिए कोविड-19 की ऑक्सफोर्ड वैक्सीन अगले साल अप्रैल तक बाजार में पहुंचने की संभावना है। उन्होंने बताया कि आम जनता के लिए वैक्सीन के 2 डोज़ की कीमत 1,000 रुपये तक होगी। मगर अंतिम रेट आखिरी ट्रायल के नतीजों और नियामक संस्थाओं से मिली मंजूरी पर ही निर्भर करेगा। पूनावाला ने बताया कि ‘भारत के हर व्यक्ति को टीका लगाने में 2 या 3 साल लग सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को वैक्सीन 3-4 डालर में मिलेंगी।