चंडीगढ़, 12 नवंबर (ट्रिन्यू)
Cosmetic Surgery: चीन में सुंदर दिखने की चाहत ने एक महिला के जीवन पर भारी पड़ गई। दक्षिणी चीन के गुआंग्शी प्रांत की रहने वाली 32 वर्षीय लियू ने 24 घंटे के भीतर 6 कॉस्मेटिक सर्जरी कराईं, जिसमें डबल आईलिड सर्जरी, नाक की सर्जरी, जांघों का लिपोसक्शन, और चेहरे व स्तनों में फैट इंजेक्शन शामिल थे। लेकिन इतनी सर्जरी का दर्दनाक नतीजा यह हुआ कि महिला का शरीर इसे सहन नहीं कर सका, और उसकी मौत हो गई।
सर्जरी के बाद क्लिनिक में हुई बेहोश, फिर मौत
मामला 2020 का है। लियू ने 9 दिसंबर 2020 को नैनिंग स्थित एक क्लिनिक में अपनी पहली सर्जरी कराई। लगातार 6 सर्जरी पूरी होने के बाद 11 दिसंबर को उसे छुट्टी दे दी गई। हालांकि, छुट्टी के दौरान वह क्लिनिक में अचानक बेहोश हो गई और उसे होश में नहीं लाया जा सका। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि लिपोसक्शन के बाद श्वसन तंत्र के फेल होने के कारण उसकी मौत हुई।
लोन लेकर करवाई थी सर्जरी
लियू ने अपनी सर्जरी के लिए 40 हजार युआन (लगभग 4.6 लाख रुपये) का भुगतान लोन लेकर किया था। दुर्भाग्य से, ये सर्जरी उसकी जान पर भारी पड़ गई और उसके 4 और 8 साल के दो छोटे बच्चे अब अपनी मां के बिना रह गए हैं।
परिवार ने क्लिनिक पर लगाया लापरवाही का आरोप, मुआवजे की मांग
लियू के परिवार ने क्लिनिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए 1.18 मिलियन युआन (लगभग 1.41 करोड़ रुपये) का मुआवजा मांगा है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने क्लिनिक की आंशिक जिम्मेदारी मानी, लेकिन मुआवजा राशि कम कर दी। जांच से पता चला कि क्लिनिक, लिपोसक्शन के दौरान संभावित शिरापरक रक्त एम्बोलिज्म (एक प्रकार की खून की नलियों में रुकावट) का सही आकलन करने में असफल रहा।
सर्जरी के जोखिम और जानलेवा जटिलताएं
कॉस्मेटिक सर्जरी, विशेषकर जब एक ही समय में कई प्रक्रियाएं की जाती हैं, शरीर के लिए गंभीर खतरा बन सकती है। ऐसी सर्जरी में संक्रमण, ऊतक और नसों को नुकसान, और सांस की दिक्कतें आम हैं। इसके अलावा, खराब सर्जरी से स्थायी शारीरिक क्षति, विकृति, और मनोवैज्ञानिक समस्याएं भी हो सकती हैं। ऐसे में मरीजों को आत्म-सम्मान और आत्मविश्वास में भी कमी महसूस होती है, जो अवसाद जैसी समस्याओं का कारण बन सकती हैं।