नयी दिल्ली, 25 मई (एजेंसी)
एक पहलवान की हत्या के मामले में गिरफ्तार कुश्ती खिलाड़ी सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारी मंगलवार को क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए छत्रसाल स्टेडियम लेकर गये। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा का दल जांच के सिलसिले में छत्रसाल स्टेडियम गया था। उन्होंने कहा, ‘अपराध किन परिस्थितियों में हुआ, यह जानने के लिए और क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए सुशील कुमार को भी घटनास्थल पर ले जाया गया।’
सुशील कुमार और उसके सहयोगी अजय को रविवार को गिरफ्तार किया गया था। चार और पांच मई की दरमियानी रात को छत्रसाल स्टेडियम में सुशील और उसके सहयोगियों के कथित हमले में 23 वर्षीय पहलवान सागर की मौत हो गई और उसके 2 दोस्त घायल हो गए थे। बताया जा रहा है कि मॉडल टाउन इलाके में स्थित एक संपत्ति को लेकर विवाद था।
रेलवे की नौकरी से निलंबित : उत्तर रेलवे ने कुश्ती खिलाड़ी सुशील कुमार के निलंबन का मंगलवार को एक आदेश जारी किया। उत्तर रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक, सुशील कुमार 2015 से दिल्ली सरकार में प्रतिनियुक्ति पर थे और स्कूल स्तर पर खेल के विकास के लिए छत्रसाल स्टेडियम में विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) के रूप में तैनात थे। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने कहा कि सुशील कुमार को हिरासत की तारीख यानी 23 मई, 2021 से निलंबित माना जाएगा।