नयी दिल्ली, 14 सितंबर (एजेंसी)
दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने लघु फिल्म निर्माता राहुल रॉय और डॉक्यूमेंट्री फिल्मकार सबा दीवान को दिल्ली में हुए दंगों के सिलसिले में तलब किया है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि दीवान और रॉय को सोमवार को जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है। इससे एक दिन पहले दंगों में कथित भूमिका के लिए पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद को गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून के तहत गिरफ्तार किया था। विशेष प्रकोष्ठ ने 11 घंटे की पूछताछ के बाद खालिद को गिरफ्तार किया है। उत्तर पूर्वी दिल्ली में फरवरी में नागरिकता संशोधन कानून के विरोधियों और समर्थकों के बीच सांप्रदायिक झड़प ने दंगे का रूप ले लिया था, जिसमें 53 लोगों की मौत हो गई थी।