नयी दिल्ली, 10 नवंबर (एजेंसी)
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार शाम को भी वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ में श्रेणी में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शाम चार बजे तक 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 335 (बहुत खराब) रहा। दिल्ली में सुबह नौ बजे एक्यूआई 334 दर्ज किया गया था। आनंद विहार, अशोक विहार, अलीपुर, बवाना, जहांगीरपुरी, वजीरपुर, रोहिणी और आरके पुरम सहित कम से कम आठ मौसम केंद्रों ने शाम को वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की।
शहर का एक्यूआई शनिवार को 351 (बहुत खराब) रहा था। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राष्ट्रीय राजधानी में शाम को भी धुंध छाए रहने का अनुमान जताया है। शहर में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 32.6 डिग्री सेल्सियस रहा तथा शाम साढ़े पांच बजे आर्द्रता का स्तर 74 प्रतिशत रहा। आईएमडी ने बताया कि सोमवार को दिल्ली में मध्यम स्तर की धुंध रहने का अनुमान है।