रोहतक, 12 नवंबर (निस)
Earthquake in Haryana: रोहतक व झज्जर में सुबह करीब सात बजकर पचास मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र भी रोहतक रहा है और तीव्रता 3 मापी गई है। हालांकि भूकंप से किसी प्रकार की जान-माल की हानि होने की सूचना नहीं है।
बताया जा रहा है कि प्रदेश के कई जिले भूकंप के डेंजर जोन में है, जिसमें रोहतक भी शामिल है। सुबह करीब सात बजकर पचास मिनट पर भूकंप आने से लोग घरों के बाहर निकल आएं। भूकंप की तीव्रता 3 रिएक्टर मापी गई है।
बता दें, रोहतक में इससे पहले भी भूकंप आ चुके हैं। सितंबर 2023 में यहां दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। वहीं 2 अक्टूबर 2023 को भी 2.6 की तीव्रता का भूकंप आया था।