नयी दिल्ली, 19 जून (एजेंसी)
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने 2022 के अंत तक स्वास्थ्य बीमा योजना ईएसआई को पूरे देश में क्रियान्वित करने का फैसला किया है। अभी कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) योजना पूर्ण रूप से 443 जिलों और आंशिक रूप से 153 जिलों में लागू है। कुल 148 जिले अभी ईएसआई योजना के दायरे में
नहीं हैं।
श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में रविवार को हुई ईएसआईसी की बैठक में देशभर में चिकित्सा सुविधा और सेवा आपूर्ति तंत्र का विस्तार करने का फैसला किया गया। श्रम मंत्रालय ने बयान में कहा कि इस साल के अंत तक ईएसआई योजना के तहत आंशिक रूप आने वाले और अभी इसके तहत नहीं आने वाले सभी जिलों को इस योजना के दायरे में लाया जाएगा।
हरियाणा में बनेंगे 4 अस्पताल
ईसआईसी ने देशभर में 100 बिस्तरों के 23 नए अस्पताल खोलने का भी फैसला किया है। इनमें से 6 अस्पताल महाराष्ट्र, 4 हरियाणा, 2-2 तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में स्थापित किए जाएंगे।